शेरशाह की मृत्यु कहां लड़ते हुए हुई थी?
कालिंजर में
More Questions
काँची के कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने कराया
नरसिंह वर्मन
फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले 'हाइपो' का रासायनिक नाम है -
सोडियम थायोसल्फेट
निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
ड्रेको
देशान्तरों की संख्या कितनी है?
360
कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहाँ पारित किया गया ?
सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में
यू. एन. ओ. (UNO) द्वारा घोषित 'विश्व जल दिवस ' कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 22 मार्च
बायनरी नंबर सिस्टम में किनते अंक उपयोग होते है
2
सामान्यतः बैंक सावधि जमा अधिकतम कितनी अवधि के लिए स्वीकार करते हैं?
10 वर्ष
किन बैडमिंटन खिलाडियों को राजीव गांधी खेल रतन पुरुस्कार दिया गया -
पुलेला गोपीचंद [2000-01 ] , साइना नेहवाल[2009-10]
भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे
गणेश वासुदेव मावलंकर
Latest Question
- किस के कारण कैंसर पैदा होता है
- वर्ष 2012 के द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए छह खेल शिक्षकों के नामों की सिफारिश की गई थी| ये पुरस्कार 29 अगस्त, 2012 को राष्ट्रपति भवन में किसके द्वारा प्रदान किए गए ?
- खाद्यान्न के उत्पादन में हमेशा रिकॉर्ड बनाने के लिए 'कृषि कर्मण पुरस्कार' 2012-13 किसे दिया गया
- चक्रवात फेलिन के बेहतर प्रबंध के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रशंसा का पुरस्कार 2014 में कहां की सरकार को दिया गया ?
- स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म महोत्सव में दर्शक पुरस्कार किस फिल्म को मिला ?
- अंतर्राष्ट्रीय साइमन बॉलिवर पुरस्कार हाल में कहां कि सरकार द्वारा आंग सान सू की को दिया गया था ?
- एसिड अटैक की पीड़िता का नाम बताइए जिसे अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा द्वारा वाशिंगटन में 4 मार्च, 2014 को आयोजित राज्य विभाग समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार 'अंतर्राष्ट्रीय साहसी महिला' से सम्मानित किया गया ?
- महात्मा गांधी के भ्रातृत्व और शांति के दर्शन के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने उनके जन्मदिन 2 अक्टूबर को घोषित किया है -
- एंजाइम होते हैं -
- लाल चने से कौन सा एंजाइम मिलता है
Your Comment
0 Comment Comments
Write First Comment Here