राज्य में निजी निवेशकों को प्रोत्साहन देने एवं उद्योगों की स्थापना में लगने वाले समय को कम करने हेतु सभी स्वीकृतियां एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने हेतु एकल खिड़की योजना कब प्रारंभ की गई?

10 मार्च, 2000

More Questions

निम्नलिखित में से किस एक में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?

जल

कोशिका का सत्संग स्थल किसे कहा जाता है?

माइट्रोकांड्रिया को

गुब्बारों में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है ?

हीलियम

हाइड्रोजन सल्फाइड क्या होता है ?

रंगहीन गैस जिसमें सड़े अंडे जैसी गंध होती है

गाल्जीकाय की खोज किस वैज्ञानिक ने की?

कैमिलो गोल्गी

पानी में घुली हुई कौन सी गैस क्षारीय बनाती है

अमोनिया

प्रकृति में पाया जाने वाला सोडियम क्लोराइड तथा टेबल नमक कौन सा खनिज होता है ?

हैलाइट 

वेंचुरी मीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है ?

तरल के प्रवाह की दर

पी एच स्केल का परिसर है -

0-14

पानी से लोहा तथा मैग्नीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं ?

क्लोरीनीकरण

Your Comment


Write First Comment Here

Latest Question