रीको एवं सिबड़ी द्वारा संयुक्त रुप से राजस्थान का पहला वेंचर कैपिटल फंड कब प्रारंभ किया गया?

12 नवंबर, 2002

More Questions

फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले 'हाइपो' का रासायनिक नाम है -

सोडियम थायोसल्फेट

ऑक्टेन संख्या के लिए किस यौगिक का न्यूनतम मान होता है ?

n-हेप्टेन

आर्थिक आयोजना एक अनिवार्य अभिलक्षण है

समाजवादी अर्थव्यवस्था का

वह औषधि कौन सी है, जो दुश्चिंता को कम करती है और शांति प्रदान करती है ?

प्रशांतक

न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है

मॉडरेटर

किसी आंकड़ा संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है ?

श्रेणीबद्ध मॉडल

यदि मलजल का पूर्णत: ऑक्सीकरण कर दिया जाए तो नाइट्रोजन का स्वरूप क्या हो जाएगा ?

नाइट्रेट

गरीबी हटाने के लिए पहली बार किसी योजना में जोर दिया गया था ?

पांचवी

सिगरेट के धुएं का मुख्य प्रदूषक क्या है ?

कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन

जल, वाष्पीकृत नहीं होगा, यदि

आर्द्रता 100% हो 

Your Comment


Write First Comment Here

Latest Question