HTET PRT Maths 03 Jan 2021 Solved Question Paper
Published: 1 year ago
Q. बहुपदों 20x2 – 9x + 1 तथा 5x2 – 6x + 1 का महत्तम समापवर्तक (H.C.F) है :
Q. छः लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं में से यदि पहली तीन प्राकृत संख्याओं का योग 36 है, तो अंतिम तीन संख्याओं का योग होगा :
Q. निम्नलिखित आँकड़ों की माध्यिका है : 25, 34, 31, 23, 22, 26, 35, 28, 20, 32
Q. यदि किसी साधारण ब्याज की वार्षिक दर से कोई धन 4 वर्ष में 1237.50 रुपये और 6 वर्ष में 1443.75 रुपये हो जाता है, तो मूलधन है :
Q. 364, 455 का कितने प्रतिशत है ?
Q. सबसे छोटी अभाज्य संख्या है :
Q. निम्न में से कौन-सी, अधिगमकर्ता के सामयिक ज्ञान के परीक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
Q. 3(x + 2)2 + 5 (x + 2) + 2, के गुणनखण्ड हैं :
Q. निम्न में से कौन-सा कथन/विकल्प गलत है ?
Q. यदि x-1/4=4 हो, तो x3-1/x3 का मान है :
Q. 14 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का औसत 71 था परन्तु जाँच करने पर पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 की बजाय 42 और दूसरे के 32 की जगह 74 इन्द्राज हो गये थे, सही औसत है :
Q. यदि (125)x = 3125 हो, तो x का मान है :
Q. यदि एक समबहुभुज के प्रत्येक अन्तःकोण का मान 175° हो, तो भुजाओं की संख्या है :
Q. किसी घड़ी के मिनट की सुई को 3π/2 रेडियन कोण की रचना करने में कितना समय लगेगा?
Q. यदि एक छात्रावास में 40 छात्रों के लिए 30 दिन की भोजन सामग्री है, तो 60 छात्रों के लिए यह सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगी?
Q. एक वर्गाकार मैदान 50 मीटर लम्बाई का है, इसके अन्दर चारों ओर 6 मीटर का मार्ग बना हुआ है। मार्ग पर 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लाल मिट्टी डलवाने का व्यय होगा :
Q. एक हौज 15 मीटर लम्बा, 10 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा है। उसकी चारों दीवारों व पेंदे की मरम्मत करने का व्यय 24 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से होगा :
Q. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 3/8 से गुणा करने को कहा परन्तु उसने उस संख्या को 3/8 से भाग कर दिया। इस प्रकार प्राप्त उत्तर सही उत्तर से 55 अधिक था, तो सही उत्तर है :
Q. √0.000576 का मान है :
Q. राम तथा श्याम की वर्तमान आयु क्रमशः 34 वर्ष तथा 14 वर्ष है, कितने वर्ष पश्चात राम की आयु श्याम की आयु की दोगुनी हो जायेगी ?
Q. गणित की प्रकृति है :
Q. यदि 3x-y = 81 तथा 5x+y = 625 हो, तो x, y का मान है :
Q. दो अंकों की एक संख्या में इकाई का अंक दहाई के अंक का दोगुना है। यदि संख्या में 27 जोड़ दें, तो अंकों का स्थान आपस में बदल जाता है। वह संख्या है :
Q. “यह न केवल संभव है वरन् गणित का मनोविज्ञान में प्रयोग आवश्यक भी है।” यह कथन किसका है ?
Q. वर्ग की प्रत्येक भुजा की लम्बाई में 20% की वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
Q. यदि किसी त्रिभुज में AB = AC तथा ∠B, ∠A का दोगुना है, तो ∠C का मान होगा :
Q. 2/3, 3/5, 4/7, 9/13 का लघुत्तम समापवर्त्य है :
Q. एक फल विक्रेता ने 750 रुपये की दर से दो पेटी आम बेचे। उनमें से एक पेटी पर 25% लाभ व दूसरी पर 25% हानि हुई। इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?
Q. यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा की लम्बाई 6 सेमी है, तो इसकी ऊँचाई है :
Latest Question
- भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अंतर है
- गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है
- निम्नलिखित नदियों में से कौन एक 'विनाशक नदी' कहलाती है
- दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है
- वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परंतु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है
- वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है
- भारत का प्रमाणित समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है
- बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है
- निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है
Your Comment
0 Comment Comments
Write First Comment Here