HTET PRT CDP 03 Jan 2021 Solved Question Paper
Published: 2 years ago
Q. यदि पहले सीखा गया कार्य नए सीखे जा रहे कार्य में बाधा उत्पन्न करता है; तो अधिगम का यह स्थानांतरण होगा :
Q. निम्नांकित में से कौन-सी फ्रायड मनो-लैंगिक विकास की अवस्था नहीं है
Q. पुनर्बलन की कौन-सी अनुसूची सबसे ज्यादा प्रभावी है ?
Q. निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक पुनर्बलक के रूप में प्रयोग हो सकता है ?
Q. स्कैफोल्डिंग की संकल्पना दी गयी है :
Q. निम्नांकित में से किसका अध्ययन मनोविज्ञान एवं शिक्षण शास्त्र के प्रतिच्छेद बिन्दु पर स्थित है ?
Q. ऑटिज्म की सर्वप्रथम व्याख्या की थी।
Q. डिस्माफिया एक प्रकार है:
Q. किसने शिशुओं के मस्तिष्क को ‘खाली स्लेट’ माना था ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की मनोविश्लेषणात्मक विधि नहीं है ?
Q. सुल्तान पर किया गया कोहलर का अनुसंधान अधिगम के किस सैद्धांतिक दृष्टिकोण की पुष्टि करता है ?
Q. अल्बर्ट बंडुरा जाने जाते हैं :
Q. एक बच्चा कहता है कि ‘माँ आज उदास है वह निम्नलिखित में से पूर्व संक्रियात्मक चिंतन की किस सीमा की ओर संकेत कर रहा है ?
Q. ब्रोफेनब्रेनेर के जैव पारिस्थितिकीय मॉडल के अनुसार बच्चे के माता पिता, उसके भाई बहन आदि उदाहरण हैं :
Q. निम्नांकित में से कौन-सी स्वलीनता युक्त बालक के शिक्षण की एक विधि है ?
Q. ‘एक बालिका के उसके पिता के प्रति आकर्षण’ को फ्रायड ने कहा है :
Q. निम्नांकित में से कौन से पद का तात्पर्य एक विद्यार्थी के सही उत्तर की सम्भावना को बढ़ाने वाले संकेतों से है ?
Q. मॉडलिंग आधारित है :
Q. ‘शेपिंग’ की संकल्पना दी गयी है:
Q. पियाजे द्वारा दिए गए संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त के अनुसार निम्नांकित में से किस प्रक्रिया में बच्चे अपने स्कीमा में संशोधन अथवा नए स्कीमा का निर्माण करते हैं ?
Q. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम नैतिक विकास का सिद्धान्त दिया था ?
Q. एक पूर्व संक्रियात्मक स्तर के बच्चे की वह प्रवृत्ति जिसमें वह किसी परिस्थिति के सिर्फ एक पहलू पर ध्यान देता है और अन्य पहलुओं की उपेक्षा करता है, को पियाजे ने कहा :
Q. यह तथ्य कि ‘मछली उड़ नहीं सकती और उल्लू तैरना नहीं सीख सकते’ का निहितार्थ है :
Q. शैल्डन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है?
Q. वर्ग समूहन की योग्यता का विकास होता है :
Q. निम्नांक्ति में से कौन-सा निरीक्षणात्मक अधिगम का तत्व नहीं है ?
Q. ‘दृष्टि से हटने के बाद मस्तिष्क से हट जाना’, किसकी उपयुक्त व्याख्या है ?
Q. मेयर एवं सलोवे के अनुसार निम्नांकित में से कौन-सी प्रक्रिया भावनात्मक बुद्धि के संप्रत्यय में शामिल नहीं है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रूनर की संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त की अवस्था नहीं है ?
Q. वाइगोत्स्की के अनुसार एक बच्चा जिन कार्यों को अपने से दक्ष व्यक्ति की सहायता से पूरा कर सकता है उसकी ऊपरी सीमा कहलाती है :
Latest Question
- हरियाणा राज्य में पशु धन योजना कब लागू की गई थी
- गोहाना में किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ ?
- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एनसीआर स्कीम 2016 को कितने जिलों में लागू करने की मंजूरी प्रदान की
- मोहन सिंह मंडार की रियासत किस स्थान पर थी ?
- हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की ?
- एनसीआर टैक्सी स्कीम किस स्कीम की जगह लेगी ?
- साक्षी मलिक ने कौन सा मेंडल जीता था ?
- पटौदी नगर से किस क्रिकेट खिलाड़ी का संबंध है
- साक्षी मलिक का गाँव कौन सा है ?
- साक्षी मलिक कौन से खेल के खिलाड़ी है ?
Your Comment
0 Comment Comments
Write First Comment Here