HTET Level 3 PGT Solved Question Paper 2021
Published: 1 year ago
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एडलर द्वारा प्रदत्त व्यक्तित्व विकास हेतु जीवन शैली का प्रकार नहीं है?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्दीपन का वस्तुनिष्ठ/बाह्य निर्धारक है ?
Q. 16 वर्ष की आयु तक मस्तिष्क का भार लगभग कितना हो जाता है ?
Q. ‘आत्म संप्रत्यय’ के आधार क्या होते है ।
Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांतानुसार ‘ज्ञान का आधारभूत निर्माण खण्ड’ कहलाता है :
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विकास की सही विशेषता नहीं है ?
Q. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड उपयोग में लिए जाते हैं ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी फ्रायड द्वारा प्रदत्त मनोलैंगिक अवस्था नहीं है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मध्यम मानसिक मंदता’ बालकों का बुद्धि लब्धि प्रसार है ?
Q. ‘पूर्व ज्ञान के रूपांतरण, संगठन एवं पुनर्संगठन के द्वारा ज्ञान की रचना की जाती है।’ यह निम्नांकित में से किसके दृष्टिकोण की सर्वोत्तम व्याख्या है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समायोजन का प्रत्यक्ष तरीका है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम के धनात्मक स्थानान्तरण का प्रकार नहीं है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा थॉर्नडाइक द्वारा प्रदत्त अधिगम का गौण/सहायक नियम है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यों की दृष्टि से स्प्रेन्जर द्वारा दिया गया व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छी स्मृति का लक्षण नहीं है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षा मनोविज्ञान में अध्ययन की मनोभौतिकी विधि नहीं है?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा गिलफोर्ड द्वारा प्रदत्त सृजनात्मकता का तत्व नहीं है ?
Q. कौन-से मनोवैज्ञानिक ने अपनी पुस्तक ‘हेरिडिटरी जीनियस’ में ‘वैयक्तिक विभेद’ का वैज्ञानिक ढंग से विवेचन प्रस्तुत किया था ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रत्यय बण्डुरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत से संबंधित नहीं है ?
Q. किसने कहा कि “मनोविज्ञान जीवित जीव-जन्तओं के बरताव का धनात्मक विज्ञान है” ?
Q. शेल्डन ने शारीरिक गठन के आधार पर श्रेणीकरण को मानते हुए प्रबल एण्डोमॉर्फ व्यक्तियों का श्रेणी अनुपात क्या बताया है ?
Q. मुरे द्वारा प्रतिपादित “प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण” व्यक्तित्व के किस सिद्धान्त से संबंधित है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी उन्मुखता कोहलबर्ग के द्वारा दिए गए नैतिक विकास सिद्धान्त के उत्तर रूढ़िगत स्तर के अन्तर्गत आती है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी जुंग द्वारा प्रदत्त अंतर्मुखी चिन्तन प्रकार व्यक्तित्व की विशेषता नहीं है?
Q. उन ज्ञान अथवा कौशलों का कथन जिन्हें विद्यार्थी को अनुदेशन के बाद सीख जाना चाहिए, कहलाते हैं :
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी किशोरावस्था की सही विशेषता नहीं है ?
Q. एरिक्सन के अनुसार व्यक्तित्व विकास’ की पाँचवी अवस्था कौन-सी है?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रेरकों के मापन हेतु अप्रत्यक्ष विधि है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी किशोरावस्था की विशेषता नहीं है ?
Q. एक अंग्रेजी के अध्यापक ने अपने विद्यार्थियों को पढ़ाते समय कैट का बहुवचन कैट्स, हाऊस का बहुवचन हाउसेस, पेन का बहुवचन पेन्स उसी क्रम में विद्यार्थी ने माउस का बहुवचन गलती से माउसेस बना दिया। यह किस प्रकार के अधिगम स्थानान्तरण का उदाहरण है ?
Q. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
Q. अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण चुनिए :
Q. किस विकल्प में ‘इल’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
Q. वाक्यांश के लिए एक शब्द की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :
Q. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध विकल्प चुनिए :
Q. किस विकल्प में व्यंजन संधि का प्रयोग नहीं हुआ है ?
Q. समास की दृष्टि से असंगत विकल्प छांटिए।
Q. निम्न में से ‘बकरी’ का पर्याय नहीं है ?
Q. विलोम की तुष्टि से असंगत जोड़े का छाँटिए :
Q. किस विकल्प में ‘आ’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
Q. जातिवाचक संज्ञा युक्त वाक्य नहीं है :
Q. किस विकल्प में अव्ययीभाव समास है ?
Q. सकर्मक क्रिया युक्त वाक्य चुनिए :
Q. निजवाचक सर्वनाम युक्त वाक्य छाँटिए :
Q. प्रत्यय की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :
Q. Fill in the blank with the correct option : ……….., they slept soundly.
Q. Change the narration : He said, “I’ve been spending a lot more time with my children.”
Q. To have ‘a bee in the bonnet’ means :
Q. Fill in the blank with the correct present perfect continuous tense: Who ……… was coming to see me this morning ?
Q. Fill in the blank with the correct present perfect continuous tense : She is one of the few people _____.
Q. Choose the grammatically correct sentence :
Q. Fill in the blank with the correct option : Of the Two Novels, this is ……….
Q. Fill in the blanks :The growing number of visitors ……… the footpaths.
Q. The word ‘juncture’ means :
Q. Fill in the blank with the correct present perfect continuous tense : ........…… thinks that Julie should be given the job.
Q. Change the sentence into passive : Someone has picked my pocket.
Q. Choose the part of sentence that is grammatically incorrect : That’s twice I’ve been forgetting to bring my diary to work this week.
Q. Fill in the blank with the correct present perfect continuous tense : He ……… for five hours.
Q. Choose the part of sentence that is grammatically incorrect : The world’s supply of oil is soon running out.
Q. यदि श्याम 1 से 100 तक के सभी पूर्णांक लिखता है, तो यह कितनी बार 3 लिखता है ?
Q. निम्न श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए : 1CV, 5FU, 9IT, 15LS, 17OR
Q. पाँच वर्ष पश्चात्, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की तिगुनी होगी। पाँच वर्ष पूर्व, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की 7 गुनी थी। पिता की वर्तमान आयु है :
Q. कमल 10 मीटर उत्तर की ओर चलता है। वहाँ से, वह दक्षिण की ओर 6 मीटर चलता है। फिर वह पूर्व की ओर 3 मीटर चलता है। वह अपने शरुआती बिंदु के सन्दर्भ में किस दिशा में है ?
Q. एक परीक्षा में, 27% विद्यार्थी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए और 38% विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुए, यदि 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण का प्रतिशत है :
Q. एक कूट भाषा में, ‘DISTANCE’ को ‘IDTATOEC’ लिखा जाता है और ‘DOCUMENT’ को ‘ODDMUFTN’ लिखा जाता है, तो इसी समान कूट भाषा में, ‘THURSDAY’ को लिखा जायेगा :
Q. A, B से बड़ा है जबकि C और D, E से बड़े हैं। E, A और C के मध्य में है और C, B से बड़ा है, तो निम्न में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?
Q. निम्न संख्या श्रेणी के अगले पद हैं : 20, 20, 19, 16, 17, 13, 14, 11, ?
Q. एक व्यक्ति धारा के विपरीत दिशा में 13 किमी और धारा की दिशा में 28 किमी नाव चलाते हुए हर बार 5 घंटे का समय लेता हैं। पानी की गति क्या है ?
Q. वर्गों का क्रम बदले बिना तथा प्रत्येक वर्ग को एक बार प्रयोग करते हुये ‘HEARTLESS’ कितने स्वतन्त्र सार्थक शब्दों में विभाजित किया जा सकता है ?
Q. दो नल A और B एक टंकी को पूर्णतया भरने में क्रमशः 30 और 36 मिनट लेते हैं। दोनों नलों को खोल दिया जाता है, अब नल A को कब बंद करना चाहिए कि टंकी 18 मिनट में एक दम भर जाये ?
Q. 8, 15 और 24 से विभाजित होने वाली न्यूनतम वर्ग संख्या बराबर है :
Q. M, T, R, K और D में प्रत्येक की लंबाई अलग है, M केवल T से छोटा है और D केवल K से लंबा है। इनमें से तीसरा सबसे लंबा व्यक्ति कौन होगा ?
Q. 10% वार्षिक ब्याज दर पर अर्द्धवार्षिकी चक्रवृद्धि करने पर 800 रुपये की एक राशि 926.10 रुपये कितने वर्ष में बन जायेगी ?
Q. श्रीमान् X ने श्रीमती Y के लिए कहा “श्रीमती Y, मेरी माता के पौत्र की पत्नी है।” श्रीमान् X, श्रीमती Y से किस प्रकार संबंधित हैं ?
Q. यदि 6 पेनों का विक्रय मूल्य, 8 पेनों के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ/हानि प्रतिशत में है
Q. एक व्यक्ति सिर नीचे और पैर ऊपर करके योग अभ्यास कर रहा है। उसका चेहरा पश्चिम दिशा की ओर है। उसका बायाँ हाथ किस दिशा में है ?
Q. प्रथम वर्ष में एक गाँव की जनसंख्या में 5% की वृद्धि हो जाती है। अगले वर्ष में इसमें 5% की कमी हो जाती है। यदि दूसरे वर्ष के अन्त में जनसंख्या 79,800 थी, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में जनसंख्या कितनी थी ?
Q. दो बेलनों की त्रिज्याएँ 2 : 3 के अनुपात में तथा उनकी ऊँचाईयाँ 5 : 3 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों के मध्य अनुपात है :
Q. विनेश फोगाट को हाल ही में किस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Q. हरियाणा में बेगम समरू का महल कहाँ अवस्थित है ?
Q. क्षुद्र नदी, जो कि घग्घर की सहायक है:
Q. 1857 के विद्रोह के दौरान रोहतक का जिलाधीश कौन था ?
Q. हरियाणा विधानसभा, जो अक्टूबर 2019 के चुनावों के बाद गठित की गई है।
Q. कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली पुरस्कृत राशि है :
Q. किस शहर का प्राचीन नाम कनौड़ था ?
Q. हरियाणा के नवगठित 6ठे राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन (अध्यक्ष) कौन हैं ?
Q. ‘टिक्कर झील’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
Q. हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष कौन हैं ?
Latest Question
- भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अंतर है
- गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है
- निम्नलिखित नदियों में से कौन एक 'विनाशक नदी' कहलाती है
- दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है
- वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परंतु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है
- वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है
- भारत का प्रमाणित समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है
- बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है
- निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है
Your Comment
0 Comment Comments
Write First Comment Here