उत्प्रेरण
किसी पदार्थ की उपस्थिति में यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया की दर परिवर्तित हो जाती है परंतु वह पदार्थ स्वयं अभिक्रिया के अंत में रासायनिक रूप में अपरिवर्तित रहता है तो उसे उत्प्रेरण कहते हैं. तथा ऐसे पदार्थ को उत्प्रेरण कहते हैं. उत्प्रेरण दो प्रकार का होता है-
समांगी उत्प्रेरण
जब उत्प्रेरक तथा अभिकारक दोनों की अवस्थाएं समान होती है तो उत्प्रेरण समाग कहलाता है.
विषमांगी उत्प्रेरण
जब किसी रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की प्रावस्था अभीकारकों से भिन्न होती है तो इस उत्प्रेरण को विषमांगी उत्प्रेरण कहते हैं.
उत्प्रेरक के लक्षण
रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक के द्रव्यमान तथा संघटन में कोई परिवर्तन नहीं होता, उत्प्रेरक की अल्प मात्रा अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित करने के लिए पर्याप्त होती है.उत्प्रेरक अभिक्रिया आरंभ नहीं कर सकता, उत्प्रेरक विशिष्ट होता है, उत्प्रेरक का साम्यावस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
उत्प्रेरक वर्धक
वह पदार्थ की उत्प्रेरण शक्ति को बढ़ा देते हैं उत्प्रेरक वर्धक कहलाते हैं.
उत्प्रेरक विष
वह पदार्थ जो उत्प्रेरक शक्ति को पूर्ण रूप से नष्ट कर देते हैं या कम कर देते हैं, उत्प्रेरक विष कहलाते हैं.
Latest Question
- किस के कारण कैंसर पैदा होता है
- वर्ष 2012 के द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए छह खेल शिक्षकों के नामों की सिफारिश की गई थी| ये पुरस्कार 29 अगस्त, 2012 को राष्ट्रपति भवन में किसके द्वारा प्रदान किए गए ?
- खाद्यान्न के उत्पादन में हमेशा रिकॉर्ड बनाने के लिए 'कृषि कर्मण पुरस्कार' 2012-13 किसे दिया गया
- चक्रवात फेलिन के बेहतर प्रबंध के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रशंसा का पुरस्कार 2014 में कहां की सरकार को दिया गया ?
- स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म महोत्सव में दर्शक पुरस्कार किस फिल्म को मिला ?
- अंतर्राष्ट्रीय साइमन बॉलिवर पुरस्कार हाल में कहां कि सरकार द्वारा आंग सान सू की को दिया गया था ?
- एसिड अटैक की पीड़िता का नाम बताइए जिसे अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा द्वारा वाशिंगटन में 4 मार्च, 2014 को आयोजित राज्य विभाग समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार 'अंतर्राष्ट्रीय साहसी महिला' से सम्मानित किया गया ?
- महात्मा गांधी के भ्रातृत्व और शांति के दर्शन के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने उनके जन्मदिन 2 अक्टूबर को घोषित किया है -
- एंजाइम होते हैं -
- लाल चने से कौन सा एंजाइम मिलता है
Your Comment
0 Comment Comments
Write First Comment Here