Haryana GK Articles

पाथरी माता का मेला कहाँ लगता है?

 यह मेला पाथरी नामक स्थान पर चैत्र व आषाढ़ माह में हर बुधवार को लगता है। हजारों लोग यहां मुरादें मांगने व गठजोड़ा उतारने के लिए आते हैं।

शिवरात्रि का मेला कहाँ लगता है?

यह मेला भादड़ नामक स्थान पर फाल्गुन कृष्ण पक्ष तीज व श्रावण कृष्ण पक्ष तीज , के दिन लगता है। इस मन्दिर पर लोगदूध और जल चढ़ाते हैं।

कलन्दर की मजार का मेला कहाँ लगता है?

. यह मेला रमजान के महीने के बाद चांद के दिन कलन्दर की मजार पर लगता है। सामूहिक नमाज भी अदा की जाती है।

माता का मेला कहाँ लगता है?

हरियाणा के पानीपत जिले में माता का मेले हर चेत्र माह में लगता है. यह तिवाह, आदमी एवं बहौली नामक स्थानों पर लगता है। इसमें चैत्र माह में माता जी की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि इससे छोटे बच्चों को खसरा, चेचक जैसी बीमारियां नहीं होती हैं।

दशहरा मेला कहाँ लगता है?

फतेहाबाद

श्यामजी का मेला कहाँ लगता है?

 यह मेला झज्जर जिले के दुबलधन माजरा में फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी (फरवरी-मार्च) में लगाया जाता है। यहां छोटे बच्चों के मुण्डन करवाए जाते हैं और नव-वधुओं को आशीर्वाद दिया जाता है।

बाबा गनतीदास का मेला कहाँ लगता है?

यह मेला छुड़ानी नामक स्थान पर फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाता है।

बाबा बूढ़ा का मेला कहाँ लगता है?

 झज्जर जिले के असोदा नामक स्थान पर सितम्बर-अक्टूबर में इस मेले का आयोजन किया जाता है।

गूगा नवमी का मेला कहाँ लगता है?

यह मेला झज्जर जिले के बादली नामक स्थान पर भादों कृष्ण पक्ष नवमी (अगस्त-सितम्बर) को लगाया जाता है।

भीमेश्वरी का मेला कहाँ लगता है?

यह मेला बेरी नामक स्थान पर नवरात्रि के दिनों में मार्च-अप्रैल तथा सितम्बर-अक्टूबर में लगता है।